Twitter के हवाले से :
देखो हमारी बातों का बुरा मत मानना क्योंकि हम किसी से दरमाहा नहीं लेते हैं।
टिप्पणी : ये विडियो अभी आम आदमी पार्टी की तरफ आया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने प्रैस कोन्फ़्रेस्स करके लोगों से अपील की है। उन्होने कहा है की लोगों को अभी हिन्दू – मुस्लिम ना करते हुए। कोरोना महामारी से लड़ना है। उन्होने प्रैस कोन्फ़्रेस्स में यह कहा की “कल हो सकता है की मुसलमान का प्लाज्मा हिन्दू के काम आए और हिन्दू का प्लाज्मा मुसलमान के काम आ जाए..
जब भगवान ने हमें बनाते समय फर्क नहीं किया, तो हम क्यूँ कर रहे है?”
मैं उनकी इस बात से शत प्रतिशत सहमत हूँ। इस जटिल परस्थिति में हम एकता बना कर ही इस महामारी का डट कर मुक़ाबला कर सकते है।
खैर मेरी राय या बातों से आप आहात ना होईए तो अच्छा है . देखिये Aam Aadmi Party का ट्विट-
क्या लिखा है ट्विट में :-
कल को हो सकता है कि मुसलमान का प्लाज्मा हिन्दू के काम आए और हिन्दू का प्लाज्मा मुसलमान के काम आ जाए..
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) April 26, 2020
जब भगवान ने हमें बनाते समय फर्क नहीं किया,तो हम क्यूँ कर रहे ? : @ArvindKejriwal pic.twitter.com/ibqa2yEBRV
Post Views:
23