Twitter के हवाले से :
देखो हमारी बातों का बुरा मत मानना क्योंकि हम किसी से दरमाहा नहीं लेते हैं।
टिप्पणी : आप देख रहे है एक अध्यापक की निष्ठा, जो अपने विध्यार्थी को पढ़ाने के लिए सुबह 9:30 बजे पेड़ पर चढ़ जाता है। आपने अब तक सिर्फ विधायर्थी की लगन के किस्से सुने होंगे। मगर इस बार यह सब कुछ एक अध्यापक द्वारा किया जा रहा है वो भी इस #लॉकडाउन
के विकट स्थिति में। यह वाक्या है पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा शहर का जहाँ के एक इतिहास के अध्यापक एक अनोखी ही क्लास चला रहे है। सुंदर नाम के इस अध्यापक ने पेड़ पर ही एक मचान बना लिया है और वह वहीं से मोबाइल द्वारा ऑनलाइन क्लास लेते है क्योंकि वहाँ पर अच्छे नेटवर्क आते है। मैं बस इतना ही कहना चाहूँगा कि सलाम है इस अध्यापक को और सलाम है हमारे देश के गुरु शिष्य के रिश्ते को जो बिना किसी खूनी रिश्ते के, एक – दूसरे के प्रति अपना समर्पण दर्शाते है।
खैर मेरी राय या बातों से आप आहात ना होईए तो अच्छा है . देखिये आज तक की तरफ से ये ट्विट-
क्या लिखा है ट्विट में -
#Lockdown में पेड़ से ऑनलाइन क्लास! #SubahSubah @shwetajhaanchor – AajTak

#Lockdown में पेड़ से ऑनलाइन क्लास!#SubahSubah @shwetajhaanchor
— AajTak (@aajtak) April 23, 2020
पूरा कार्यक्रम: https://t.co/VWbjbr2lA0 pic.twitter.com/HnWBoeAbGj